उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- धर्मान्तरण को लेकर देवभूमि में प्रदर्शन, मुकदमा हुआ दर्ज…
उत्तरकाशी के पुरोला प्रखंड में छिबाला गांव में कथित धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुस्साए व्यापारियों और स्थानीय ने आज पुरोला बाजार बन्द करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया है। बंद को भाजपा विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों ने भी समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया है। धर्मान्तरण मामले में जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पूरे बाजार समेत तहसील कार्यालय में जुलूस प्रदर्शन किया गया।
वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर एनजीओ संचालक की तहरीर पर शनिवार देर सायं भाजपा और विहिप के पांच पदाधिकारियों समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, एनजीओ कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसके बाद नगरवासियों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा हैवंही इससे पहले छिबाला गांव में धर्मांतरण के आरोप पर छह व्यक्तियों के विरुद्ध पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। एनजीओ की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने लेकर क्षेत्र के हिंदू संगठनों, व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने एनजीओ संचालक सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।