Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- विवाहिता ने प्रेमी को बुलाया घर, अचानक पहुंचा पति, महिला बोली चोर है, पति ने प्रेमी की कर दी धुनाई…

प्रेमी-प्रेमिका के किस्से आपने कई सुने होंगे। सात जनम तक साथ निभाने की कसमें खाते है। कई बार तो पकड़े जाने पर कसमें हवा-हवाई हो जाते है। कुछ ऐसा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी हुआ। जहां ज्वालापुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी फंस गया। जैसे ही प्रेमी घर पहुंचा तभी अचानक पति घर आ गया। पति के डर से महिला ने प्रेमी को बदमाश बताकर लूट का आरोप लगा दिया। ऐसे में पति ने आव देखा न ताव उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

अपने को पिटता देख प्रेमी प्रेमिका की ओर देखता रहा कि उसे प्यार का ऐसा सिला मिला। इसके बाद जब पुलिस ने उसे जेल भेजने की बात की तो वह उसी सांसे हलक में अटक गई। ऐसे में प्रेमी ने अपने को बेगुनाह साबित करने के लिए महिला प्रेमिका के वाट्सएप चैटिंग दिखा दी। फिर क्या था पूरा मामला जान प्रेमिका का पति बेहोश होते-होते बचा। पुलिस के अनुसार एक विवाहित महिला की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। वह महिला से कम उम्र का था ऐसे में महिला और उसकी बातें होने लगी।

इसके बाद मामला आगे बढ़ा तो महिला ने पति के घर पर न होने पर युवक को अपने घर पर मिलने बुला लिया। लेकिन तभी पति अचानक घर पर लौट आया। पति से छिपकर चोरी-चोरी प्यार का चक्कर महिला को महंगा पड़ने की वाला था कि महिला ने अपनी जुबान बदल दी। उसे युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और लूटपाट कर रहा था। ऐसे में पति ने आव देखा न ताव युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस भी बदमाश पकड़े जाने की सूचना पर तत्काल दंपती के घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आयी। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल ही रही थी कि युवक ने अपने मोबाइल पर विवाहित के साथ हुई वाट्सएप चैटिंग दिखाते हुए बताया कि वह कोई चोर या बदमाश नहीं है। बल्कि महिला के बुलावे पर ही उसके घर गया था। वह युवक और महिला के बीच हुई बातचीत जब पुलिस ने पढ़ी तो पूरा मामला खुल गया। जब पुलिस ने महिला के पति को उसकी पत्नी की चैटिंग दिखाई गई तो वह गश खाकर बेहोश होते होते बचा। जिसके बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। इस पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]