उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बजट को बताया अमृत काल का पहला ऐतिहासिक बजट…
केंद्र सरकार के बजट पर सभी की नज़र टिकी हुई थी, भाजपा इसकी तारीफ करती दिखी तो विपक्ष ने इसे चुनावी बजट बोला, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया की यह बजट ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा की आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस बजट को तैयार किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। भाजपा प्रवक्ता ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई हुए कहा, यह बजट आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बजट है, वही उन्होंने कहा की नए बजट में सात लाख तक के वेतन पर टैक्स की छूट देने का प्रस्ताव रखा गया है जो कि मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक फैसला है।
द्विवेदी ने बताया की यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा महिला, वरिष्ठजनों, पिछड़ों, जनजाति समाज समेत हर वर्ग के अंतिम छोर के व्यक्ति की आशाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। वहीं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए नए अवसर मिलेंगे। समावेशी विकास पर आधारित यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।