Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: प्रचार-प्रसार को लेकर नए सत्र में UOU कर रहा है युद्ध स्‍तर पर कार्य

हल्द्वानी: उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के नवनियुक्‍त कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने विश्‍वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करते ही राज्‍य के हर वंचित व्‍यक्ति तक उच्‍च शिक्षा पहुंचाने को लकर एक अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत वे प्रचार प्रसार सामग्री व कार्यक्रमों के माध्‍यम से हर व्‍यक्ति को मुक्‍त व दूरस्‍थ शिक्षा के लाभ बताने का प्रयास कर रहे हैं । एक तरफ उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय के प्रत्‍येक अनुभाग व विभागों को विभागों के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी व उन कार्यक्रमों से रोजगार व स्‍वरोजगार के अवसरों के बारे में 5 मिनट के सूचनाप्रद वीडियो तैयार करने को कहा है जिनका निर्देशन व स्‍वयं कर रहे हैं ।

दूसरी ओर वर्तमान प्रवेश सत्र में राज्‍य के 13 जनपदों में प्रचार –प्रसार को लेकर 13 टीमें गठित कर प्रचार – प्रसार कार्यक्रमों संचालन कर रहे हैं, जिनके अंतर्गत 13 जनपदों में महाविद्यालयों/ विद्यालयों में प्रचार – प्रचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें संबंधित महाविद्यालय/ विद्यालय के विद्यार्थी, विश्‍वविद्यालय के संबंधित क्षेत्रीय कार्यलय के निदेशक/ सहायक निदेशक व अध्‍ययन केन्‍द्र के समन्‍वयक, परामर्शदाता, स्‍थानीय जन प्रतिनिधि व स्‍थानीय पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।

विश्‍वविद्यालय का यह प्रचार प्रसार कार्यक्रम तीन चरणों में सम्‍पन्‍न होंगे। प्रथम चरण के कार्यक्रम 3 अगस्‍त, रविबार से कुमाऊॅ द्वार हल्‍द्वानी के पास विश्‍वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव बसानी से शुरू हुआ जिसे कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने स्‍वयं जाकर शुरू किया । सोमवार को गढ़वाल के द्वार हरिद्वार जनपद के रूडकी से प्रचार – प्रसार कार्यक्रम शुरू किया गया । हरिद्वार में चमनलाल डिग्री कॉलेज रुड़की तथा बी एस एम शिक्षण संस्थान रुड़की में कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह चरण 8 अगस्‍त तक संपन्‍न होगा । दूसरा चरण, 18 अगस्‍त 2025 से 22 अगस्‍त तक चलेगा तथा तीसरा चरण 1 सितम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]