उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जन औषधि दिवस के मौके पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गिनाई खूबियां…
जन औषधि दिवस के मौके पर आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जन औषधि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा जन औषधि केंद्र के सरकारी हॉस्पिटलों में खुलने से मरीजों को काफी लाभ हुआ है, सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो रही है क्योंकि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल कुमाऊं का ही नहीं बल्कि यूपी के कई जिलों को चिकित्सा सेवा दे रहा है, ऐसे में दूरदराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों को जन औषधि केंद्र में सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो जा रही हैं। जिससे उनको लाभ मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधान रहा है की सस्ते दरों में मरीजों को देशभर में सरकारी सर का हॉस्पिटलो में दवाइयां उपलब्ध कराई जाए जिसको लेकर उनके द्वारा जन औषधि केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई जो कि आज लाभकारी सिद्ध हो रही है।