उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- लॉकडाउन में हुए बेरोजगार, पकड़ लिया चरस का कारोबार, पुलिस ने कर लिया ऐसे गिरफ्तार…
पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर्वतीय क्षेत्र से चरस की खेप लेकर यहां पहुंचे थे। पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर भोटिया पड़ाव में पर्वतीय क्षेत्र से आ रहा डंपर संख्या यूके 04सीए-4303 नो एंट्री जोन में प्रवेश कर गया। इस बीच मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कोतवाल हल्द्वानी अरूण सैनी के नेतृत्व में गश्त पर निकली पुलिस टीम ने डंपर को रोक लिया।
कागजात मांगने पर चालक आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने डंपर में रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में डंपर चालक ने अपना नाम गिरीश चंद्र रूबाली पुत्र त्रिलोमणि व क्लीनर ने अपना नाम गिरीश रूवाली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी भन पोखरा, पोस्ट पटलोट तहसील धारी (नैनीताल) बताये। मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी डॉ जगदीश चन्द्र ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने उक्त चरस धारी से लेकर आना बताया है। पुलिस दोनों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल अरूण सैनी के साथ भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला शामिल रहे। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से कर्ज अत्यधिक बढ़ जाने के चलते वह चरस तस्करी के कारोबार में उतर आये। वह चरस की खेप हल्द्वानी में बेचने के लिए जा रहे थे।