उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ से हटवाया गया अतिक्रमण, साथ ही गोवंशों का किया रेस्क्यू
हल्द्वानी: नगर निगम की टीम ने मंगलवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। फुटपाथ और सड़कों पर रखे गए सामान को जब्त किया गया और मौके पर गंदगी फैलाने वालों के चालान भी किए गए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह सड़क पर गंदगी देखकर काफी नाराज हुई, उन्होंने दुकानदार से झाड़ू लगवाया, चेतावनी देते हुए कहा कि गंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई से आमजन को राहत मिली है, जो लंबे समय से फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण परेशान थे। नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत पाँच आवारा गोवंशों को भी रेस्क्यू किया गया। फिलहाल इन पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वहीं, गंगापुर कबड़वाल स्थित गौशाला का शेड निर्माण कार्य अगले डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद नगर निगम व्यापक स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर शहर को गोवंशों की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में काम करेगा।
नगर निगम प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फुटपाथ व सड़कों पर अतिक्रमण न करें और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें।













