उत्तराखण्ड
रामनगर: CM धामी के मार्गदर्शन में रेलवे जमीन पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, अब तक ढहाई गईं सात मजारें
रामनगर: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रामनगर में बड़ी कार्रवाई की गई। रेलवे की जमीन पर बनी अवैध पीर बाबा की मजार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह मजार ग्राम लुटाबड़ क्षेत्र में रेलवे भूमि पर बिना अनुमति के वर्षों से बनी थी।
इस कार्रवाई को एसडीएम प्रमोद कुमार, रेलवे विभाग और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया, “स्थानीय लोगों से मजार के अवैध निर्माण की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इसे हटाया गया।”
रामनगर क्षेत्र में अब तक सात से अधिक अवैध मजारों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के सभी अवैध धार्मिक और अन्य निर्माणों की पहचान की जा रही है और भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसमें सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर हो रहे सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि “धार्मिक स्वरूप का हवाला देकर कोई भी अवैध निर्माण अब नहीं चल पाएगा।”
जिला प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में भी बिना किसी भेदभाव के अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही ऐसे निर्माणों की निगरानी लगातार की जा रही है, और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।रामनगर: CM धामी के मार्गदर्शन में रेलवे जमीन पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, अब तक ढहाई गईं सात मजारें





