Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून- खनन विभाग में हुए दो अधिकारियों के प्रमोशन एक अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

कार्यालय आदेश संख्या 3319/स्था0-94 (1)/ पदोन्नति / समूह’ग’ ‘घ’ / भू० खनि० निदे० / 2024-25 दिनांक 23.08.2024 के द्वारा गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति दिनांक 30.08.2024 के आधार पर उत्तराखण्ड शासन, औद्योगिक विकास अनुभाग-1, की अधिसूचना संख्या 1368/VII-A- 1/2024-06(01)2024 दिनांक 16 अगस्त, 2024 के द्वारा प्रख्यापित सेवानियमावली उत्तराखण्ड भूतत्व एंव खनिकर्म खनिज पर्यवेक्षक सेवा नियमावली, 2024 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत भूतत्व एंव खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में खनिज पर्यवेक्षक, वेतनमान रू0 25500-81100, लेवल-04 के रिक्त 04 पदों के सापेक्ष निम्नलिखित सहायक खनिज पर्यवेक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान की जाती है।

(01) सुश्री रश्मि नैथानी, सहायक खनिज पर्यवेक्षक।

(02) श्री अनिल चन्द्र आर्य, सहायक खनिज पर्यवेक्षक ।

(03) श्री पियूष कुमार, सहायक खनिज पर्यवेक्षक।

(04) श्री कुमेर सिंह सलाल, सहायक खनिज पर्यवेक्षक ।

  1. यह पदोन्नति नितान्त अस्थायी है, जो बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय निरस्त की जा सकती है। 2. सम्बन्धित कार्मिक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा पर रहेंगें।
  2. पदोन्नति का परित्याग करने वाले कार्मिकों पर उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग (Forgo) नियमावली, 2020 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
  3. पदोन्नत कार्मिकों को 15 दिनों के अन्दर अपने नवीन पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

यदि सम्बन्धित कार्मिक के द्वारा निर्धारित अवधि के अन्तर्गत अपने पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो पदोन्नति स्वतः निरस्त समझी जायेगी तथा आगामी 01 भर्ती वर्ष तक संबंधित कार्मिक की पदोन्नति पर विचार नहीं किया जायेगा।

कार्यालय आदेश संख्या 3319/स्था0-94 (1)/ पदोन्नति / समूह’ग’ ‘घ’ / भू० खनि०निदे०/2024-25 दिनांक 23.08.2024 के द्वारा गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति दिनांक 28.08.2024 के आधार पर उत्तराखण्ड शासन, औद्योगिक विकास अनुभाग-1, की अधिसूचना संख्या 1367/VII-A-1/2024-06(03)2024 दिनांक 16 अगस्त, 2024 के द्वारा प्रख्यापित सेवानियमावली उत्तराखण्ड भूतत्व एव खनिकर्म अधीनस्थ प्राविधिक सेवा नियमावली, 2024 एवं कार्मिक अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 1452/XXX (2)/2005 दिनांक 21 जुलाई, 2005 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत भूतत्व एंव खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में वरिष्ठ सर्वेक्षक, वेतनमान रू० 35400-112400, लेवल-06 के रिक्त 02 पदों के सापेक्ष निम्नलिखित सर्वेक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान की जाती है।

(01) श्री ऐश्वर्य शाह, सर्वेक्षक (02) श्री बालकृष्ण बहुगुणा, सर्वेक्षक

  1. यह पदोन्नति नितान्त अस्थायी है, जो बिना पूर्व सूचना के किसी भी समय निरस्त की जा सकती है। 2. सम्बन्धित कार्मिक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा पर रहेंगें।
  2. पदोन्नति का परित्याग करने वाले कार्मिकों पर उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग (Forgo) नियमावली, 2020 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
  3. पदोन्नत कार्मिकों को 15 दिनों के अन्दर अपने नवीन पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि सम्बन्धित कार्मिक के द्वारा निर्धारित अवधि के अन्तर्गत अपने पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो पदोन्नति स्वतः निरस्त समझी जायेगी तथा आगामी 01 भर्ती वर्ष तक संबंधित कार्मिक की पदोन्नति पर विचार नहीं किया जायेगा।

शासकीय कार्यहित में तत्काल प्रभाव से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निम्न अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-4 में अंकित स्थान पर स्थानान्तरित / तैनात किया जाता हैः-

क०सं० अधिकारी/कर्मचारी का नाम / पदनाम

1

1.

वर्तमान तैनाती

नवीन तैनाती

2 श्री रवि नेगी, सहायक सहायक भूवैज्ञानिक

3 जनपद पौड़ी (खनन एवं भूविज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्य)

4 जनपद पौड़ी के भूविज्ञान सम्बन्धी कार्य

श्री प्रदीप कुमार सहायक भूवैज्ञानिक

बाध्यप्रतीक्षा

जनपद उत्तरकाशी के खनन एवं भूविज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्यों का

श्री राहुल नेगी खान निरीक्षक

2.

भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय

प्रभार जनपद पौड़ी के खनन सम्बन्धी कार्य का प्रभार

2 उक्तानुसार तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुये कार्यभार प्रमाणक सक्षम स्तर से शासन को उपलब्ध कराना सुनश्चित करें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]