उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को युवा नेता प्रदीप नेगी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि…

जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले से युवाओं का ह्रदय अत्यंत आहत है। युवा नेता प्रदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में युवाओं ने आज आतंकियों के शिकार हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए तथा घायल हुए पर्यटकों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ रामपुर रोड देवलचौड चौराहे पर केंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
युवा नेता प्रदीप सिंह नेगी ने सरकार से मांग की कि पीडित पर्यटकों तथा उनके परिवारजनों को इंसाफ दिलाया जाए। अपराधियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।ऐसी घटनाओं का होना देशभर में आम जनता के ह्रदय में दहशत का माहौल बनाती है सरकार को सख्त कार्रवाई करके अपराधियों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं में कमी आए। केंडल मार्च में ऋतिक आर्य, अभय नेगी, शुभाकर दर्मवाल, अमरजीत, अमन ज्याला, कृष्णा आर्या, कपिल नेगी, अंकित नेगी, सूरज डसीला, सौरभ आर्या, दिपक, हिमाँशु आर्या,संतोष आर्या, सुमित, विजय आर्या,गोल्डी आर्या आदि ।







