उत्तराखण्ड
भीमताल: गूगल मैप्स पर ‘बंद’ दिखे रास्ते, पर्यटक हुए गुमराह…

नैनीताल के कैंची धाम और भीमताल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग गूगल मैप्स पर ‘बंद’ दर्शाए जा रहे हैं, जबकि वास्तव में ये रास्ते पूरी तरह से खुले हैं। इस तकनीकी खामी अथवा गलत सूचना से न केवल पर्यटक भ्रमित हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गूगल मैप्स पर दिखाए जा रहे ‘रास्ता बंद’ संदेशों के कारण पर्यटकों को वैकल्पिक और कठिन रास्तों पर भेजा जा रहा है। इससे न सिर्फ उनका सफर लंबा हो रहा है, बल्कि असुविधा भी बढ़ रही है। भीमताल से लौटे एक पर्यटक अभिषेक जोशी ने बताया, “गूगल ने मुख्य मार्ग बंद बताया, हमें करीब 20 किलोमीटर लंबा रास्ता लेना पड़ा।”
पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट का सीधा असर स्थानीय होटलों, टैक्सी सेवाओं, रेस्टोरेंट और दुकानों पर पड़ा है। कैनची धाम के पास स्थित एक होटल संचालक ने कहा, “मार्च-अप्रैल में जहाँ कमरे फुल होते थे, अब 40% बुकिंग ही हो रही है। गूगल मैप्स की वजह से लोग पहुंच ही नहीं पा रहे हैं।”
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर गूगल को जानबूझकर गलत सूचना भेज रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। इस चुप्पी ने संदेह और भी गहरा कर दिया है।
प्रशासन द्वारा जारी वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान से स्थिति स्पष्ट होने के बजाय और उलझ गई है। बिना सटीक दिशा-निर्देशों के पर्यटकों को रास्ता ढूंढने में दिक्कत हो रही है, जिससे नैनीताल की छवि को भी धक्का लग रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल मैप्स पर गलत सूचना को तुरंत ठीक कराना जरूरी है। साथ ही, पर्यटकों को सही जानकारी देने के लिए प्रशासन को सोशल मीडिया और पर्यटन वेबसाइट्स पर सक्रिय होना चाहिए।







