उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: CM धामी के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा, जलागम परिषद उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
कोरंगा ने बताया कि यह यात्रा शनिवार सुबह 7:30 बजे मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से प्रारंभ होकर शहीद पार्क में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शहर के नागरिक, पूर्व सैनिक, महिलाएं, कर्मचारी, विद्यार्थी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
शंकर कोरंगा ने कहा, “तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हर नागरिक अपने सैनिकों का सम्मान करते हुए गर्व का अनुभव करेगा।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशवासियों में अपनी सेना और नेतृत्व के प्रति विश्वास और गर्व की भावना और भी मजबूत हुई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें और सैनिकों के मनोबल को और ऊंचा करें।







