उत्तराखण्ड
रामनगर में बाघ का आतंक, दहशत में ग्रामीण, बाघ का वीडियो वायरल…
रामनगर के जिम कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा पर रामगंगा नदी के किनारे बसे पर्यटन स्थल मर्चुला में इन दिनों बाघ की दहशत लगातार जारी है, बीते दिनों पहले बाघ ने मर्चूला के साकर गांव की रहने वाली 40 वर्षीय एक महिला के ऊपर हमला कर दिया था, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी,
इसके बाद ग्रामीणों ने पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम किया था, वन विभाग ने जल्द बाघ को पकड़ने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन बाघ अब मर्चुला के पास पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में हलचल करता हुआ साफ दिख रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है,
बाघ एक पिकप गाड़ी के ऊपर हमला करने को तैयार है, लेकिन पिकप चालक ने जब गाड़ी की फ्लैश लाइट और हॉर्न बजाया उसके बाद बाघ आगे की तरफ भाग गया, कॉर्बेट की सीमा पर मर्चुला के लोग काफी डरे और सहमे हुए है, ऐसे में स्थानीय लोगो ने वन विभाग से जल्द बाघ पकड़ने की गुहार लगाई है।