उत्तराखण्ड
कमीशन नहीं मिलने पर मामला पहुंचा पुलिस थाने, नामी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के खिलाफ़ इस युवक ने दी तहरीर…
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर फर्जीवाड़े की खबरें तो आपको मिलती होंगी, पर आज ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर ख़बर कुछ अलग है। मामला कुछ इस तरह है, अमेजन के छह उत्पादों को बेचने के बाद भी कमीशन नहीं मिलने की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी अंकित मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने फ्लिपकार्ट डांट काम नामक वेबसाइट ने प्रार्थी को अमेजन के उन उत्पादों को सेल करने का काम दिय जो शिपमेंट में नहीं जा पाते।
पीड़ित ने काफी मेहनत के बाद उन उत्पादों को बेचा और छह बार यूपीआइ से एक लाख 28 हजार रूपए का ट्रांजेक्शन किया। पीड़ित ने कहा कि बालाजी कलेक्श्सन कंपनी के खाते में उसने पहली बार 30 हजार रूपए, दूसरी बार 50 हजार, तीसरी और चौथी बार में 20-20 हजार और पांचवीं और छठी बार में 5 हजार और 3 हजार रूपए खाते डाले। अंकित का कहना है कि उसने सारा पैसा बालाजी कलेक्शन सर्विसेज प्रा.लि. के खाते में ट्रांसफर किया लेकिन उसे कमीशन का पैसा नहीं दिया गया। पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।