उत्तराखण्ड
नकली नोटों के साथ पकड़ा गया यह युवक, एसटीएफ को नहीं दे पाया चकमा… हल्द्वानी से जुड़े है तार…
नकली नोटों को बाज़ार में फैलाने का काम करने वाला एक युवक एसटीएफ और टनकपुर पुलिस ने रंगे हाथ धर-दपोचा। पकड़ा गया युवक मुख्तार अली सितारगंज का है, जिसके पास से सौ और पांच सौ रुपये के नकली नोटों के साथ एक लाख पांच हज़ार रुपये व मोबाइल बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने बताया कि वह नकली नोट हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर से लाया है जो रामपुर रोड, गली न. 09 में रहता है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहें है। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके द्वारा पहले भी चंपावत जिले में नकली नोट चलाये जा चुके है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया की आईपीसी की धारा 488B/489C के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। अब पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है। पकड़े गए युवक द्वारा नकली नोटों को लेकर कई राज खोले गए हैं, जिन पर पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है।