उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- बरसात आते ही इस गांव का टूट जाता है संपर्क, आप भी देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
सरकार विकास के नाम पर लाख दावे जरूर करती हो पर धरातल की हकीकत कोसो दूर है। मामला पिथौरागढ़ जिले का है। पिथौरागढ़ के ग्राम सभा गोल्फा में नदी में रेस्कयू करके पाइप ले जाते हुये ग्रामीण पिछले दिनों हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार भारीभरकम समान, चावल, आटा, सरिया, सीमेंट अन्य मूलभूत चीजें अगर लेनी हो तो रेस्कयू करके ही लाना पडता है। नदी का जलस्तर बढ़ने से व लगातार हो रही बारिश से फिलसने की स्तिथि बनी हुई है, जिसे जान का भी खतरा बने रहता है। प्रशासन जल्द से जल्द इस गम्भीर विषय को संज्ञान लेने की जरूरत है, समस्त गोल्फावासी पुल का ना होना समस्त ग्रामवासियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। भागौलिक स्तिथि के चलते इस क्षेत्रवासियों को एक पुल की बेहद जरूरत है।