उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- स्वास्थ्य सुविधाओं को आईना दिखाती यह वीडियो, लकड़ी में बाधकर पथरीले रास्तों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया मरीज
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की लाख बातें करती हो पर स्वास्थ्य सुविधाओं को आईना दिखाने वाली तस्वीर उत्तराखंड के जौनसार-बावर से आई है, जहां लकड़ी पर बांधकर 8 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर ग्रामीणों द्वारा मरीज को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जौनसार के उदावा गांव से मरीज को चकराता अस्पताल लाया गया, स्वास्थ्य सुविधाओं को आईना दिखाती यह तस्वीरें उत्तराखंड के साथ साथ केंद्र सरकार की आंखे खोलने का काम कर रही हैं, विपरीत परिस्थितियों जीवन यापन करने वाले उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि राज्य बने 22 साल के बाद भी कई गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। डंडी-कंडी के माध्यम आज भी ग्रामीण पथरीली पगडंडियों के सहारे मरीज को अस्पताल तक उपचार के लिए ले जाते है, जबकि यह क्षेत्र राजधानी देहरादून से कुछ ही घंटो की दूरी पर है। इस तरह की तस्वीर तक सरकार की आंखे नहीं खोल पाती है। सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए प्रत्येक ग्रामसभा स्तर पर कार्य करना होगा।