उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के इस सर्विस सेंटर में मिलेगी आपको ये खास सुविधा।
गुरुनानक सर्विस स्टेशन ने शुरू की कैशलेस ऑनलाइन डीज़ल की डिलीवरी योजना… हल्द्वानी में गुरुनानक सर्विस स्टेशन वितरक, भारत पेट्रोलीयम नैनीताल रोड के द्वारा डीज़ल ग्राहकों की सुविधा के लिए नई शुरुवात की गई, इसका शुभारम्भ भारत पेट्रोलीयम के विक्रय अधिकारी श्री विराट श्रीवास्तव द्वारा किया गया। भारत पेट्रोलीयम की योजना अनुसार अब पम्प से नगदी रहित ऑनलाइन डोर डिलीवरी की सुविधा का शुभआरम्भ किया गया।
डीज़ल- पेट्रोल की शुद्धता गुणवत्ता व सही माप की पहचान व ख्याति प्राप्त पेट्रोलपम्प गुरुनानक सर्विस स्टेशन जो पिछले 51 वर्षों से बेहतर सेवा दे रहा है एवं भारत पेट्रोलीयम द्वारा pure for sure “platinum“ से प्रमाणित है। पम्प स्वामी वीरेन्द्र सिंह चड्डा व हरविंदर सिंह चड्डा ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि घरों में व कार्यालय में चलने वाले जेनरेटर, डीज़ल पम्प, आटा चक्की व अन्य मशीनरी को पेट्रोल पम्प पर लाना मुमकिन नहीं होता है ऐसे में भारत पेट्रोलीयम द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी की योजना शुरू की है।
इस योजना में 20 लीटर के जैरिकेन जो डीज़ल के ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं के द्वारा ग्राहकों की माँग कम से कम 20 लीटर या उससे अधिक 200 तक ऑनलाइन या फ़ोन द्वारा बुकिंग पर महानगर हल्द्वानी की सीमा तक 2 घण्टे में उपभोक्ता के पास तक डिलीवर करेंगे।
इसके लिए तीन मोबाइल नम्बर 9358340626, 9917159155, 8449953914 पर फ़ोन या वट्सएप एवं मेल आईडी vschadha.gss @gmail.com पर ऑर्डर बुक कर सकते है ।शुरुआती तौर पर डीजल की डिलीवरी मोटरसाईकिल द्वारा की जाएगी। अच्छा रिस्पॉन्स आने पर ई-रिक्सा द्वारा शहर में डीजल की सप्लाई की जाएगी। जैरीकेंन में सही गुणवत्ता व माप ग्राहक तक सही पहुंचे, इसके लिए कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई गई सील लगी होगी, जिसका नंबर कैस मैमो में अंकित होगा।
अभी शुरुआती तौर पर डिलीवरी निशुल्क रखी गई है। भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी विराट श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा डीजल की डिलीवरी के लिए हैं। पेट्रोल सुरक्षा कारण से नहीं सप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि भारत पेट्रोलियम के सही क्वालिटी और पूरे माप के वादे का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। इस मौके पर राकेश जोशी, आकाश कुमार, शंकर अधिकारी,राहुल, कुंदन, सुनील, जगजीत सिंह,मनोज, रूपराम, प्रमोद व दिनेश, आनंद,आदि उपस्थित थे।