उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: तहसील में पटवारी को धमकी देने के मामले में इस व्यक्ति ने मांगी माफी
हल्द्वानी। तहसील हल्द्वानी में कार्यरत टंकक हरीदत्त तिवारी ने हल्का राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) अरुणपुर अरुण वर्मा को अभद्र भाषा में बात करने और आत्महत्या का नोट भेजने के मामले में लिखित रूप से माफी मांगी है।
जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2025 को हरीदत्त तिवारी ने अपने मोबाइल फोन से पटवारी अरुण वर्मा को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद उन्होंने नशे की हालत में व्हाट्सएप पर एक “सुसाइड नोट” भेजकर पटवारी और जिला प्रशासन को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।
अब हरीदत्त तिवारी ने तहसीलदार हल्द्वानी को संबोधित एक लिखित माफीनामा और शपथपत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि यह कृत्य उन्होंने आवेश और नशे की हालत में किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कृत्य पर गहरा पछतावा है और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।
तिवारी ने यह भी लिखा है कि यदि भविष्य में वह किसी अधिकारी या कर्मचारी को इस प्रकार की धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए और उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए।
तहसील प्रशासन ने हरीदत्त तिवारी के लिखित माफीनामे को रिकॉर्ड में लिया है और मामले की आगे की समीक्षा की जा रही है।



