उत्तराखण्ड
इस जेल परिसर धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, उत्साह से साथ बंदियों ने निभाया किरदार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जेल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कैदियों ने प्रतिभाग किया। जेल प्रशासन की ओर से हरिद्वार में तीन दिवासीय जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधीक्षक जेल मनोज कुमार आर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर कैदियों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में खास यह रहा है कि जन्माष्टमी के मौके पर उपवास भी रखा।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जेल परिसर में कैदियों व जेल प्रशासन ने मिलकर श्रीकृष्ण तीन दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन किया। वही पुरूष बंदियों के लिए पूजा का व्यवस्था भी की गई। जेल परिसर में स्थित मंदिरों को सजाया गया। पहली बार हरिद्वार में ऐसा माहौल देख कई बंदी आश्चर्यचकित रह गये। इस अवसर पर सभी कैदियों को मिठाई और पूजा सामग्री उपलब्ध करा दी गई।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी कारण से अपराधी जेल आते हैं तो उन्हें नहीं पता होता है कि इस इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है लेकिन जब अपनों से दूर होकर कोई त्योहार आता है तो अपनों की याद आती है। मनोज आर्य इन जेलरों में से एक है जो बंदियों को हर समय तनावमुक्त रखने की कोशिश में जुटे रहते है।
इससे पहले भी हल्द्वानी में रहते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कई कार्यक्रमों को आयोजन कर खूब वाहवाही लूटी थी। उन्होंने कई त्योहार पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बंदियों में एक नया उत्साह और नई जिंदगी जीने की ललक पैदा की। अब वह हरिद्वार में जाकर भी यही सब करने की कोशिश कर रहे है।