उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – आरटीओ संदीप सैनी के निर्देश पर हुई यह बड़ी कार्यवाई…
हल्द्वानी में आज कुमाऊँ संभागीय आरटीओ संदीप सैनी के निर्देश पर 14 प्रवर्तन टीम का गठन किया गया, जिसमें 3 एआरटीओ , 4 फ्लाइंग स्क्वाड एवं 7 बाइक स्क्वाड क्यों टीम बनाकर आज क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें स्कूलों के पास खासतौर पर आरटीओ विभाग द्वारा बिना लाइसेंस,बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग एवं नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई है या करवाई नैनीताल,उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में यह अभियान चलाया गया है आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया सभी टीम को निर्देशित किया गया था कि वह अपने क्षेत्र में एक स्कूल के पास अभियान चलाएं जिससे एक साथ पूरे संभाग में एक समय पर 12 स्कूलों के पास चैकिंग की गई जिसमें बड़ी संख्या में 209 चालान किए गए, स्कूल बसों के 32 चालान, बिना हेलमेट के 122 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 31 और ट्रिपल राइडिंग के 5 चालान किए गए आरटीओ संदीप सैनी ने कहा कि परिवहन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी सड़क हादसों को रोकने और यातायात के नियमों को पालन करवाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है