उत्तराखण्ड
नैनीताल- बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, डीएम ने दिए यह निर्देश
नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है… मानसून की बरसात शुरू हो गई है, हल्द्वानी में आज़ भारी बरसात के बीच सड़कों में हुए जलभराव ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी, डीएम ने भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ, पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर 24 घंटे जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सड़क पर मलबा आने के दौरान मलवा हटाने का काम तुरंत शुरू किया जा सके और लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना ना करना पड़े… आज रामनगर में आज हुई घटना को देखते आम जनता को नदी और नालों और गधेरों के करीब ना जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा रेवेन्यू और सिंचाई विभाग को गौला बैराज में पानी बढ़ने पर निचले इलाकों को अलर्ट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं… साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दूरभाष न. 05942-231178-179 एवम टोल फ्री नम्बर 1077 जारी किया गया है।