उत्तराखण्ड
सलमान खुर्शीद के घर आगजनी मामले में जानिए क्यों पूर्व सैनिकों ने रखी यह मांग।
15 नवंबर को रामगढ़ के सतखोल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़, आगजनी और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया था, साथ ही कई लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है, वही इस प्रकरण में पूर्व सैनिक कुंदन सिंह चिलवाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, ऐसे में अब अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कुंदन सिंह के खिलाफ की गई एफआईआर को रद्द करने मांग कर रहे हैं।
आज पूर्व सैनिकों द्वारा हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह को एक ज्ञापन भी दिया है, इस दौरान पूर्व सूबेदार मेजर गोविंद बड़ती और प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चंद्र भगत ने कहा की पूर्व सैनिक कुंदन सिंह को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है, कुंदन सिंह भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई द्वारा अध्ययन के कार्यक्रम में जरूर शामिल थे लेकिन उन्होंने सलमान को घर में आगजनी तोड़फोड़ व अन्य घटना में शामिल नहीं थे।
उन्होंने सलमान खुर्शीद के घर में आग को बुझाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगो के बोलने पर पुलिस ने गलत मुकदमा दर्ज किया है, जिसे उनका संगठन तत्काल रद्द करने की मांग कर रहा है।