उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सड़क की घटिया गुणवत्ता पर नगर आयुक्त ने की यह बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी में सड़क बनाने वाले ठेकेदार इन दिनों गुणवत्ता को तांक में रखकर सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। कई जगह से ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है, कि लो टेंडर में सड़क लेने के बाद ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। ऐसा ही मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 56 में सामने आया है। जहां नगर आयुक्त के एक्शन के बाद पूरी बनी हुई सड़क को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया है और ठेकेदार को दोबारा सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक के नगर निगम के गोपाल जी विहार वार्ड 56 में सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर ठेकेदार को पुनः गुणवत्ता के साथ सड़क बनाने के निर्देश दिए गए है।