उत्तराखण्ड
बहू ने लगाए ससुरालियों पर यह आरोप, निजी कार्यो में दखल को लेकर कही यह बात…
हल्द्वानी- महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुखानी थाने में तहरीर देकर नवदुर्गा कालोनी बिठौरिया नंबर एक निवासी प्रियंका बिष्ट रावत ने बताया कि 25 अक्टूबर 2020 को उसका विवाह लोहरियासाल मल्ला गली नंबर नौ ऊंचापुल निवासी हितेश रावत से हुआ।
शादी के बाद से ही पति हितेश व सास बीना रावत मेरे निजी कार्यों में रोक-टोक करने लगे। इसका कारण मनमुताबिक दहेज न मिलना था। आरोप है कि पति कार्मशियल प्लाट खरीदने के लिए 15 लाख रुपये की मांग करने लगा। जबकि शादी के समय ही पिता ने तीन लाख रुपये का चेक दिया था। गुस्से में आकर पति ने चेक वापस कर दिया था। पति रुपये के बाद क्रेटा कार की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं करने पर प्रताडि़त किया जाने लगा। शादी से पूर्व व नौकरी लगने की तिथि से आज तक का हिसाब मांगा जाने लगा।
आरोप है कि पति ने उसके गहरी नींद में होने पर मोबाइल चैक करने लगा। कहने लगा कि उसके सारे आडियो व वीडियो उसके पास हैं। मामला महिला सेल पहुंचा लेकिन कोई हल नहीं निकला। ससुरालियों का उत्पीडऩ कम नहीं हुआ। थानाध्यक्ष कवींद्र शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति हितेश रावत व सास बीना रावत के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ में केस दर्ज अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।