उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर अब तक की गई यह कार्रवाई
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल में माह अप्रैल 2023 से माह अक्टूबर 2023 तक कुल 14509 वाहनों के चालान एवं 1362 वाहन सीज किये गये, जिनमें 555 बसें, 2712 अन्य यात्री वाहन 53 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4120 भार वाहन एवं 6927 दो पहिया सहित अन्य वाहन के चालान किये गये एवं चालानों के प्रशमन से कार्यालय में लगभग रू० दो करोड राजस्व प्राप्त किया गया।
चैकिंग में 777 बिना परमिट, 473 परमिट शर्त का उल्लंघन, 810 बिना फिटनेस, 2063 बिना कर, 1985 बिना लाईसेन्स, 857 वायु प्रदुषण, 252 ध्वनि प्रदुषण, 62 प्राईवेट वाहनों में व्यवसायिक प्रयोग, आदि में चालान किये गये। अभियान में 6653 वाहन चालकों के लाईसेन्स के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई।
सभी प्रवर्तन अधिकारियों को आगामी दिवसों में लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों / चालकों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।