उत्तराखण्ड
जानिए ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत पुलिस ने की यह कार्रवाई…
गंगा घाटों एवं तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस ने ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत कार्रवाई की गई। हर की पैड़ी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया, जिन्हें धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
वही गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए 16 व्यक्तियों के विरुद्ध 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना भी लगाया गया, हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार तीन व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मेरठ से हरिद्वार आए थे। साकेत त्यागी, बिट्टू व सहदेव पर आरोप है कि उनके द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग किया जा रहा था।
जिसके चलते पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत कार्यवाई की गई। साथ ही हरिद्वार पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई निरंतर जारी रहेगी।
‘ऑपरेशन मर्यादा’ के प्रचार प्रसार हेतु हर की पैड़ी क्षेत्र और अन्य घाटों पर फ्लेक्सी व अन्य प्रचार सामग्री द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि गंगा घाटों पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।