उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अतिक्रमण पर नगर आयुक्त ने की यह कार्रवाई, साथ ही जनता से की अपील।
हल्द्वानी के हीरा नगर क्षेत्र मे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित अटारी फैब्रिकेशन के स्वामी द्वारा डामर रोड पर लोहा काटने का कार्य कर रोड को क्षति पहुंचाई गयी और मार्ग पर सामान रखकर रोड को घेरा पाए जाने पर सामान जप्त किया गया तथा रोड क्षति के सापेक्ष जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम क्षेत्रअंतर्गत सभी दुकानदारों से अपील
- सड़क पर सामान रखकर ना बेचे
- सड़क और फुटपाथ को खाली रखें
- सड़क और फुटपाथ के सामान ज़प्त किये जाएंगे
- जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी
- अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
6.सड़क पर कार्य करके क्षति पहुँचाने पर 3700 प्रति वर्ग फिट की दर से वसूल किया जायेगा जुर्माना।