उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसिड अटैक के बाद प्रशासन ने एसिड बिक्री पर लगाई रोक, की यह कार्रवाई
रामनगर के खताड़ी में एसिड अटैक की घटना से सबक लेते हुए हल्द्वानी में भी प्रशासन ने एसिड की बिक्री को लेकर शख्त नजर आ रहा है। डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल के निर्देश के बाद आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की, इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की एक दुकान में खुले में केमिकल की कई बोतलें पाई गई, जिसमें किसी भी कंपनी का कोई टैग नहीं था।
जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जब केमिकल को जमीन पर गिराया तो उसमें से बुलबुले निकल रहे थे, ऐसे में उन्होंने तत्काल दुकान में रखे सभी केमिकल को सील करवा दिया। साथ ही दुकानदार को कड़े शब्दों में हिदायत दी गई है कि भविष्य में उसके द्वारा इस तरह के केमिकल कि अगर बिक्री की गई तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य सभी हार्डवेयर के दुकानदारों से भी अपील की है, कि इस तरह के कोई भी केमिकल की बिक्री ना करें, बिक्री करने वालों के खिलाफ संबंधित धारा और प्रशासन कार्रवाई करेगा।