उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सड़क पर दिखा आरटीओ विभाग का विशेष अभियान, की यह कार्रवाई
आरटीओ विभाग का विशेष अभियान हल्द्वानी शहर एवं लालकुआं क्षेत्र में चलाया गया। जिसमें 15 प्रवर्तन टीम लगाई गई थी (जिसमें 1 एआरटीओ, 2 इंटरसेप्टर , 5 फ्लाइंग स्क्वाड के साथ ही 7 मोटरसाइकिल स्क्वाड शामिल थे) लालकुआं क्षेत्र में लगातार भारी वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी, जिस पर दो प्रवर्तन टीम व बाइक स्क्वाड को प्रवर्तन हेतु लगाया गया था।
साथ ही बसों में टिकट न देने की बात संज्ञान में आई व ऑटो में ओवरलोडिंग अतिरिक्त सीट लगा कर सवारी बैठाने की शिकायत भी मिल रही थी। अभियान का विशेष ध्यान भार वाहनों में ओवरलोडिंग, प्रेशर हॉर्न, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, बस में टिकट न देना एवं लॉगबुक न रखा जाना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, बिना परमिट वि फिटनेस के वाहन चलाना, ऑटो में एक्स्ट्रा सीट लगा कर चलना आदि, जो ऑटो सीज किए गए हैं अगर उनके अतिरिक्त सीट लगी होगी तो आरआई (तकनीकी) की रिपोर्ट लग कर गाड़ी रिलीज़ की जाएगी और अगर एक्स्ट्रा सीट लगी होगी तो फिटनेस कैंसिल को जाएगी।
टीम में एआरटीओ रश्मि भट्ट एवं टीटीओ गुरमुख सिंह लालकुआं क्षेत्र, टीटीओ गोविंद सिंह एवं टीटीओ प्रमोद कर्नाटक कालाढूंगी रोड, टीटीओ शांति प्रसाद एवं टीटीओ सचिन नैनीताल रोड , टीटीओ जगदीश कुमार रामपुर रोड, समस्त 7 बाइक स्क्वाड्स जिसमें सब इंस्पेक्टर (परिवहन) शामिल थे, जो बिना हेलमेट, स्कूल के आस पास बच्चे ट्रिपल राइडिंग एवं बिना लाइसेंस व सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कुल 216 वाहनों का चालान और 45 वाहन सीज किए गए।