उत्तराखण्ड
एक्शन में आई तहसीलदार, सरेआम बिना मास्क घूम रहे लोगो पर हुई यह कार्यवाई।
कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन अब शख्त हो गया है, शहर में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों पर प्रशासन कार्यवाई करने में लगा है। साथ ही लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने का भी काम प्रशासन कर रहा है, तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर ने आज शहर के कई जगह पर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने का काम किया।
वही बिना मास्क लगाकर घूमने पर कार्रवाई की गई, तहसीलदार नितेश डागर ने कहा की शासन स्तर से कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं, शहर के सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही मास्क पहनने व कोविड नियमो का करने की अपील की गई।
बिना मास्क पहनकर घूम रहे लगभग 25 लोगों के तहसीलदार हल्द्वानी ने चालान भी किए साथ ही लोगों से अपील की है कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए, सभी सावधानी बरतें, भीड़ भाड़ वाली जगह पर अनावश्यक ना जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।