उत्तराखण्ड
रामनगर- आर्मी के 35 जवानों ने किया हाथी को खड़ा…
रामनगर के ग्राम सांवल्दे के गैर सरकारी हाथी को आर्मी के 35 जवानों की टुकड़ी ने तीन दिन मसक्कत के खड़ा कर दिया है। जिसके लिए हाथियों के संरक्षक इमरान खान ने जवानों को आभार जताया। वहीं हाथी को खड़ा करके आर्मी के जवान वापस रुड़की के लौट गए हैं।
हाथियों के संरक्षक इमरान खान ने बताया कि बीते लंबे समय से हाथी के पैर में गंभीर घाव हो गया था। जिसके बाद 15 दिनो से हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि हाथी के पैरों पर खड़ा नहीं होने से उसके आंतरिक अंगों के ख़राब होने का खतरा बना हुआ था। हाथी की सहायता रुड़की से आये 35 आर्मी के जवानों की टुकड़ी ने हाथी के लिए एक स्ट्रक्चर तैयार कर हाथी को उसमें खड़ा किया गया। बताया कि हाथी की तबीयत अभी भी ख़राब हैं।
वही उन्होंने बताया कि अभी हाथी का ईलाज यही किया जा रहा है, बाद में उसे मथुरा एसओएस सेंटर में ईलाज के लिए भेजने की तैयारी लगातार की जा रही है।