उत्तराखण्ड
देहरादून : धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट बैठक में कुल 11 विषय पर चर्चा हुई और कैबिनेट की मुहर लगी
वित्त विभाग नेचुरल गैस पर वेट की दर 20 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की गई।
कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग
आपदा प्रभावित क्षेत्र से रॉयल डेलेसिस सेब का दाम किया गया तय
संस्कृति विभाग
कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन को बढ़ा दिया गया, अब 6 हजार कर दिया गया है पहले 3 हजार थी।
आवास विभाग
लो रिस्क बिल्डिंग इसको अब इन पैनल आर्किटेक्ट के द्वारा पैनल करवा सकते हैं। अब यह जरूरी नहीं है कि आपको प्राधिकरण के पास ही जाना पड़े।
औद्योगिक विकास विभाग
में लॉज में ग्राउंड कवरेज बढ़ाया गया।
वास एवं रेशा विकास परिषद
तकनीकी प्रवृत्ति के स्टाफ को पहले उपनल से लिया जाता था लेकिन अब खुले है बाजार या फिर आउटसोर्सिंग से लिया जाएगा।
वित्त विभाग
वर्ग 4 कर्मचारियों के रूप में अगर काम किया है उसके बाद अगर वह परमानेंट हो गए हैं तो उन्हें पेंशन भुगतान की जाएगी।
चिकित्सा
आयुष्मान और अटल आयुष्मान योजना को शत प्रतिशत इंश्योरेंस मोड में संचालित किया जाएगा।
गोल्डन कार्ड हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा जिसमें 5 लाख से नीचे वाले क्लेम इंश्योरेंस मोड में होंगे।
बकाया पूरा राज्य सरकार वहन करेगी।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में समान कार्य समान वेतन संविदा दैनिक वेतन, नियत वेतन और प्रबंधन समिति के माध्यम से जो रखे गए हैं जो बैकलॉग है उनके लिए समान कार्य समान वेतन के लिए कैबिनेट ने अब उसे उप समिति को रेफर कर दिया है।





