उत्तराखण्ड
धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र… किया ‘ऑपरेशन मर्यादा’ लांच…
देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वाले अराजक तत्वों के लिए अब उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है। धार्मिक स्थलों पर कई बार ऐसे मामले देखे जाते हैं, जो कि देवभूमि की मर्यादा के खिलाफ होते हैं, जिसको गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने देवभूमि में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू कर अराजक तत्वों के खिलाफ नकेल कसी जाएगी।
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार के गंगा तटों समेत प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और मर्यादा कायम रखने के लिए पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों में मर्यादा को कायम रखने के लिए सभी जिला पुलिस को निर्देशित कर गठन किया गया है।
ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करते हुए दिखाई देगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही राज्य के सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की विशेष टीम में तैनात करने के साथ-साथ सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेगी।
दरअसल पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन के मामले सामने आने से पुलिस अब सतर्क हो गई है। हरिद्वार गंगा किनारे बैठकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुक्का पीने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा भी इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए मित्र पुलिस ने अब कमर कस ली है।
इसी उद्देश्य के साथ गंगा तटों व तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग मचाने या मर्यादा भंग करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी, क्योंकि ऑपरेशन अभियान के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। इसलिए हुड़दंग मचाने व मर्यादा भंग करने के मकसद से आने वाले अराजक तत्व को सावधान हो जाना चाहिए। कहीं उनकी अराजकता उन्हें सलाखों के पीछे ना धकेल दे।