उत्तराखण्ड
रोजाना 25हज़ार होगी कोविड सैंपलिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी।
राज्य में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले पर राज्य सरकार सतर्क हो गई है, हल्द्वानी में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज राज्य सरकार कोविड-19 मामले को लेकर एक अहम बैठक करने जा रही है, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 25 हजार लोगों के कोविड के टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड टेस्टिंग के लिए हर संसाधन पर्याप्त हैं, प्रदेश में वेंटिलेटरों की कोई कमी नहीं है, सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पर्याप्त संख्या में है, सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर पूरी तरह से सतर्क है, हम आपको बता दें कि राज्य में ओमिक्रोन के मामले अब बढ़ने लगे हैं, कल ही देहरादून में 2 और हरिद्वार में 1 केस ओमिक्रोन के आए थे, कुल मिलाकर प्रदेश में 4 केस एक्टिव है ।