उत्तराखण्ड
विवेचना में लापरवाही पड़ी इस दरोगा को भारी, डीआईजी ने चढ़ाया पहाड़…
विवेचना में लापरवाही के चलते डीआईजी ने विवेचक दरोगा को पहाड़ चढ़ा दिया है। मामला हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली का है, आरोप है गंगनहर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में दरोगा द्वारा लापरवाही की गई थी। एसएसपी कार्यालय से दरोगा विनोद गोला को जिला रुद्रप्रयाग के लिए रिलीव कर दिया गया है।
बीते दिनों गंगनहर कोतवाली में दर्ज हुए एक मुकदमे की जांच एसआई विनोद गोला को दी गई थी, यह मामला युवक और युवती से जुड़ा था, युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी पक्ष ने डीआईजी नीरू गर्ग के समक्ष अपनी बात रखी, आरोप है कि विवेचक एसआई विनोद गोला ने जांच में लापरवाही की और एक पक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास करते हुए काम किया। पुलिस के सूत्रों की माने तो एसआई ने दबाव बनाने के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू तक लिया और राज्य से बाहर जाकर भी दबिश दी गई।
जब मामले की शिकायत डीआईजी तक गई, उसके बाद डीआईजी द्वारा अपने स्तर से इस पूरे मामले में लग रहे आरोप की खुपिया जांच कराई गई, तो पता चला की एसआई के खिलाफ पुख्ता सुबूत भी हैं। इसी आधार पर डीआईजी द्वारा एसआई विनोद गोला का तबादला जिला रुद्रप्रयाग किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूदई केएस ने बताया कि एसआई विनोद गोला को हरिद्वार जिले से रिलीव कर दिया गया है।