उत्तराखण्ड
फिर छलका मंत्री हरक सिंह का दर्द, कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष उन्हें विभागीय मंत्री तक नहीं मानते
एक बार फिर श्रममंत्री हरक सिंह रावत का दर्द छलका है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष तो उन्हें विभागीय मंत्री तक नहीं मानते, न आज तक मिलने आए न कभी किसी तरह की कोई सूचना ही दी। मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना दुखड़ा फिर बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह सत्याल सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। शासन के आदेशानुसार कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव मधु नेगी चौहान को बनाया गया है लेकिन सत्याल उनको सचिव मानने को तैयार नहीं।
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत यही नहीं रूके उन्होंने बोर्ड में श्रमिकों के खातों में पैसा नहीं पहुंच पाने का ठीकरा भी सत्याल के सिर फोड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत शमशेर सिंह सत्याल को बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर उन्हें दर्द दे गये हालांकि तीरथ सिंह रावत ने सीएम बनते ही उनका कष्ट मिटा दिया और अब महीने से ऊपर वक्त गुजऱने के बाद भी सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन नहीं ले पा रहे हैं।
ऐसे में एक बार फिर हरक सिंह रावत का दर्द छलका है। उनके दर्द को कोई समझने वाला नहीं है। सीएम धामी त्रिवेन्द्र से भी आगे दिख रहे है।