Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की स्वाति को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड, दीजिए बधाई…

डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा स्वाति जोशी को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी नक्लेव नैशनल कान्फरन्स में नैशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला। उधम सिंह नगर जिले के हल्दी, पंतनगर में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल एवम बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुए तीन दिवासी नैशनल कान्फरन्स में उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने पर स्वाति को यह पुरुस्कार मिला है।

जिसके बाद से स्वाति और उसने परिजनों को दोस्त और रिश्तेदार शुभकामनाएं दे रहें हैं। स्वाति हल्द्वानी के तिकोनिया के समीप रहती हैं। कार्यक्रम यूसीबी, हल्दी, सीवीएएससी और जीबी पंत द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह, कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, डॉ. मनमोहन चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, डॉ. संजय शर्मा निदेशक उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, डॉ. लक्ष्मीकांत निदेशक आईसीएआर अल्मोडा, डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, एएसआरबी, नई दिल्ली, डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक आईसीएआर-सीआईआरजी, मखदूम, डॉ. एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक, सीआईआरबी, हिसार हरियाणा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहें।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]