उत्तराखण्ड
युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले पुलिस के चढ़े हत्थे, पति-पत्नी निकले स्मैक तस्कर…
पति-पत्नी दोनों मिलकर समाज में ज़हर घोलने के साथ ही नई पीढ़ी को नशे में दलदल में धकेलने का काम कर रहें थे। आपको इनके कारोबार का तरीका बताएंगे तो आप भी दंग रह सकते हैं।
मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहा पत्नी द्वारा स्मैक बिलासपुर, उत्तर प्रदेश से लाई जाती थी, उसके बाद पति द्वारा उस स्मैक को बाज़ार में फैलाया जाता था। नैनीताल पुलिस द्वारा स्मैक व नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है, अभियान के चलते शहर में हर चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जाता है। ताकि नशा मैदानी प्रदेशो से पहाड़ो में तेजी से चढ़ रहा है। आपको बता दें बीते शनिवार देर रात लामाचौड़ के समीप चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार की चैकिंग की तो स्मैक बरामद हुई। दोनों पति और पत्नी लंबे समय से स्मेक की तस्करी कर समाज में युवा वर्ग को ऐसे दलदल में फंसाने का काम कर रहे हैं, जिससे कोई भी युवा वापस नहीं आ पाता है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर दिया है।