उत्तराखण्ड
राम मनोहर लोहिया के दिखाए गए रास्ते पर चले युवा पीढ़ी : शोएब
हल्द्वानी में आज समाजवादी पार्टी द्वारा स्वर्गीय डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 54 वी पुण्यतिथि को मनाया गया, समाजवादी पार्टी के बनभूलपुरा हल्द्वानी स्थित कार्यालय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने इस मौके पर स्वर्गीय डॉ राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया, इस दौरान शोएब अहमद का कहना है कि देश में फैले असमानता को दूर कर सामाजिक समरसता कायम करना।
समाजवादी पार्टी का हमेशा से उद्देश्य रहा है 2000 से लेकर 2021 तक प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कराकर 13% आरक्षण राज्य सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए, साथ ही अन्य पिछड़ा वर्गो की श्रेणी में गोरखाली समाज के साथ-साथ रवाई, जौनसारी, उत्तरकाशी की कई विधानसभा क्षेत्र और पिथौरागढ़ के दो क्षेत्र कर दिए हैं। इससे प्रदेश सरकार में ओबीसी जनसंख्या 35% हो गई है, लेकिन आज भी वहां पर 14% लोगों को आरक्षण मिलना है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर जनसंख्या के बराबर कम से कम 27% किया जाए। जिसको लेकर उनके द्वारा आज डीएम नैनीताल के माध्यम से राज्य के महामहिम राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय सिंह, वरिष्ठ नेता एडवोकेट सुरेश परिहार, भगवती प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी मौजूद रहे।