उत्तराखण्ड
महिला ने नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, आरोपी ने पीड़िता और परिजनों को दी यह धमकी, हुआ फरार।

एक युवक पर महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवक ने उसकी बेटी के साथ नशीला पदार्थ सुंघा कर दुष्कर्म किया है। मामला हरिद्वार के झबरेड़ा थाने का है, जहां महिला द्वारा एक युवक पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। थाना झबरेड़ा क्षेत्र की रहने वाली महिलाएं ने कलियर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को क्षेत्र का एक युवक बहला-फुसलाकर कलियर स्थित एक होटल में ले गया, इस दौरान युवक के साथ उसका एक साथी था, होटल में उसकी पुत्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर, उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।
इस दौरान युवक का साथी होटल के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था, आरोपी युवक ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी पुत्री को घर के बाहर बदहवास स्थिति में छोड़ा और फरार हो गया। युवती के होश में आने के बाद उसने अपनी आपबीती अपनी मां को बताई, घटना की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया।
परिजन आरोपी युवक के पास पहुंचे तो आरोपी युवक पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी रिजवान निवासी नूर बस्ती मोहल्ला तेलीयान झबरेड़ा व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है।







