उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के इस मॉल की खुल गई पोल, बरसात से पानी पानी हुआ मॉल… देखिए वीडियो

हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर प्रतिष्ठित मॉल की छत से अचानक बरसात का पानी आ गया, छत के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते नीचे के हिस्से में पानी पूरी तरह से घुस आया। सबसे पहले जिस तरफ पानी आया है वहां पर जिम है।
जहां पर रोजाना लोग अपने फिटनेस बनाते हैं, लेकिन अचानक छत से बरसात का सारा पानी जिम की तरफ आ गया और जिम के अंदर रखा सारा सामान भीग गया, ऐसे में मॉल की दावों की पोल खुल गयी, ग्राहक के लिए बेहतर सुविधा देने की बात तो बड़े बड़े मॉल जरूर करते हैं, लेकिन जिस तरह से बरसात का पानी छत के रास्ते मॉल के अंदर आ गया, उससे प्रतिष्ठान की पोल खुल गई है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह मॉल पानी पानी हो गया है।







