उत्तराखण्ड
साइबर ठगों की अनोखी ठगी, बीएसएनएल कर्मचारी बन उड़ाए हजारों रुपयों की रकम…
साइबर ठगों ने अब ठगी करने का अनोखा तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में बीएसएनएल कर्मचारी बन ठग ने एक व्यक्ति को ठग दिया है। पीड़ित चुंगल में आकर अपने हजारों रुपए गवाह चुका है। ठग द्वारा कहा गया कि वह बीएसएनएल कर्मचारी है, जिसके बाद पीड़ित जल्दी प्रभाव में आने के बाद विश्वास कर बैठा।
पीड़ित चंद सेकेंड में ठगी का शिकार हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात ठगों के नाम सौंपी गई तहरीर में पंचवटी कॉलोनी, करायल चतुर सिंह निवासी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि उसे 9 जुलाई को एक फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को बीएसएनल का कर्मचारी बताया और कंपनी ऐप डाउनलोड करने की अपील की, अपील पर अमल करते हुए पीड़ित द्वारा ऐप डाउनलोड कर दिया गया। इसके बाद बीएसएनएल कर्मचारी का नाटक कर पीड़ित के खाते से 60 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाई शुरू कर दी।