कुमाऊँ
नशे के लिए शुरू की बाइकों की चोरी, झाडिय़ों में मिली 12 बाइकें
नशे के लिए लोग क्या-क्या कर रहे है। उत्तराखंड का युवा लगातार नशे की ओर कदम बढ़ा रहा है। मामला गदरपुर का है। जहां नशे के लिए दो युवकों ने 13 बाइकें चुरा ली। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकडक़र लिया। दोनों पर केस दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मोतियापुरा हाईवे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनकी बाइक फिसल गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान पूछताछ में युवकों ने अपना नाम दीपक उर्फ सबी दर्शन लाल हाल निवासी कुलवंत मूलनिवासी रामपुरा काशीपुर दूसरे ने अपना नाम सोहन पुत्र केसरी ग्राम गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर बताया।
शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंनेे बताया कि कृष्णा पंप के सामने से एक बाइक चोरी की बात कबूली। इसके बाद उनकी निशानदेही पर 12 बाइकें कुलवंत नगर श्मशान घाट के पीछे नदी किनारे झाडिय़ों से बरामद हुई। युवक नशेड़ी हैं। वह नशे के लिए चोरी किया करते थे। चोरी की बाइकें बेचकर जो पैसा मिलता था उसे आपस में बांटकर नशा करते थे। पुलिस के अनुसार दीपक पर थाना काशीपुर में एक मुकदमा गदरपुर में एक मुकदमा व सोहन पर गदरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वह बाइक को मात्र तीन हजार से पांच हजार रुपए में बेच देते थे।