उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : गौला मार्ग निर्माण कार्य में लगी पोकलैंड मशीन से लाखों के सामान की हुई चोरी…
गोला पुल मार्ग निर्माण में लगी पोकलैंड मशीनों से लाखों की चोरी, पुलिस ने जांच शुरू की
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला पुल मार्ग पर निर्माण कार्य में लगी पोकलैंड मशीनों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना से ठेकेदारों और मशीन मालिकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे बाज़ार निवासी मो. बिलाल वारिस की दो पोकलैंड मशीनें पुल मार्ग निर्माण कार्य में लगी हुई थीं। 2 अक्टूबर की रात मशीनों को कार्य पूर्ण होने के बाद मौके पर खड़ा किया गया था। लेकिन 3 अक्टूबर की सुबह जब मशीन मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों मशीनों से टूल किट, ग्रीस की बाल्टियां, एक मशीन का ईसीएम व फ्यूज बॉक्स चोरी हो चुका था।
इससे पहले भी 28 सितंबर को अज्ञात चोर मशीनों की चार बैटरियां और पूरी वायरिंग काटकर ले गए थे, जिसकी तहरीर पहले ही पुलिस को दी जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि चोरों की यह करतूत लगातार निर्माण कार्य को प्रभावित कर रही है। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में मशीन मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लगातार चोरी की घटनाओं से निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों और मजदूरों में भी असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।



