उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की टीम का हुआ विस्तार, निलेश भारद्वाज बने कोषाध्यक्ष
हल्द्वानी: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज नगर की टीम का विस्तार किया गया। इस अवसर पर भारद्वाज होटल के स्वामी निलेश भारद्वाज को नगर का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि गौरव गुप्ता को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फ़र्श्वरण, केंद्रीय प्रभारी देवेश अग्रवाल, ज़िला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज, शुभांशु पांडेय, राहुल तिवारी, गौरव गुप्ता, कनिष्क कनौजिया, अमित पाठक, विवेक गुप्ता, मो. मलिक सहित दर्जनों व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की ओर से शुभकामनाएं दी गईं और नगर के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान तथा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया गया।





