उत्तराखण्ड
एमबीबीएस के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, फीस वृद्धि से छात्रों के परिजनों में छाया आर्थिक संकट…
राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की फीस वृद्धि से छात्रों के ऊपर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। ऐसे में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्र फीस कम करने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से अलग अलग तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, वही आज मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर, शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया गया।
इस दौरान मेडिकल छात्रों का कहना है कि देश में उत्तराखंड ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्चा सालाना चार लाख रूपये है। जबकि हिमांचल, उत्तर प्रदेश समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर 15 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की फीस मेडिकल छात्रों के लिए जाती है, लेकिन उत्तराखंड में सालाना चार लाख रूपये वसूले जाने से छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, क्योंकि हर किसी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती… ऐसे में छात्रों ने राज्य सरकार से अपील की है, कि उनकी फीस अन्य राज्यों के मेडिकल कॉलेज के छात्रों की तरह ली जाए, ताकि छात्रों के परिजनों के सामने आर्थिक संकट पैदा ना हो सके।