उत्तराखण्ड
उत्तराखंडियत पर आधारित हरीश रावत की पुस्तक पढ़ प्रियंका गांधी हुईं प्रभावित, कही यह बात…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लिखे गए लेखों पर आधारित एक पुस्तक का शनिवार को विमोचन किया। ‘मेरा जीवन लक्ष्य उत्तराखंडियत’ नामक इस पुस्तक का ‘पाखी प्रकाशन’ ने संपादन किया है।
प्रकाशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रियंका गांधी ने इस पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक उत्तराखंड के जनमानस को समर्पित है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि यह पुस्तक हरीश रावत द्वारा समसामयिक विषयों विशेषकर उत्तराखंड से जुड़े पहलुओं पर लिखे लेखों का एक संकलन है।
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि “मेरे जीवन का लक्ष्य उतराखंडियत” उत्तराखंड की माटी से प्रेम करने वाले लेखक व जनसेवा की भावनात्मक रचना है, ऐसे में हरीश रावत द्वारा लिखी गई इस किताब में उत्तराखंड की लोक संस्कृति के प्रति गहरा प्रेम और लोक कल्याण के प्रयासों व राजनीतिक यात्रा का लेखा-जोखा है, जो काफी बेहतरीन है, ऐसे में उन्होंने हरीश रावत को उनके इस किताब के लिए शुभकामनाएं भी दी, विमोचन के अवसर पर प्रियंका गांधी और हरीश रावत के अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।