उत्तराखण्ड
हथियारों के बल पर स्टोन क्रेशर पर कब्जा कर बैठे दबंग, गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुँची संचालिका।
भू माफियाओं द्वारा अक्सर हथियारों के बल पर जमीन कब्जाने के मामले तो कई सारे देखने और सुनने को मिले हैं, लेकिन नैनीताल जनपद में एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर स्टोन क्रेशर कब्जाया गया है, जिसका मामला एसएसपी नैनीताल के पास पहुंचा है, यह पूरा मामला नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के अमेल गांव का है, जहां पर एक स्टोन क्रेशर को बाजपुर के रहने वाले सुखदेव सिंह उर्फ बब्बी द्वारा अपने हथियार बंद बदमाशों के साथ 6 अक्टूबर को अचानक स्टोन केसर में आकर धावा बोलकर कब्जा कर लिया गया है।
जिसके बाद वहां से सभी कर्मचारियों को भगा दिया गया, ऐसे में स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा इस संबंध में गुहार एसएसपी नैनीताल के समक्ष लगाई गई है और जल्द से जल्द इन हथियारबंद बदमाशों को वहां से हटाने के साथ ही उन पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। जनपद के अंदर पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि हथियार से लैस बदमाश स्टोन क्रेशर को कब्जा कर दबंगई के बल पर संचालकों को क्रेशर से खदेड़ दिया है। जबकि स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा इस संबंध में सूचना पुलिस को डायल 100 में भी दी गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई।
वही कब्जा करने वाले सुखदेव सिंह उर्फ बब्बू के खिलाफ उधम सिंह नगर में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जो कि पहले से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है और अब उसने अपनी बदमाशी दिखाते हुए स्टोन क्रेशर पर अपना कब्जा जमा दिया है। जबकि उसका स्टोन क्रेशर से कोई लेना देना नहीं है, स्टोन क्रेशर वर्तमान समय में उधम सिंह नगर के बाजपुर के रहने वाले गुरविंदर कौर के नाम पर लीज पर चल रहा था, लेकिन इसे 6 अक्टूबर को उन्हीं के जनपद के रहने वाले सुखविंदर उर्फ बब्बी ने अपने हथियारों से लैस बदमाशों के साथ कब्जा कर लिया है। स्टोन क्रेशर संचालिका ने इस संबंध में एसएसपी नैनीताल के समक्ष गुहार लगाई है और अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वही इस मामले में एसएसपी नैनीताल ने बताया कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कर वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।