उत्तराखण्ड
बिछड़े पिता-पुत्र को कुछ इस तरह हल्द्वानी सीपीयू ने मिलवाने का किया काम…
बिछड़े पुत्र को पिता से मिलवाने का पुण्य बड़े ही सौभाग्य वालों को मिलता है। ऐसा ही कुछ सौभाग्य हल्द्वानी में सीपीयू के जवानों को मिला है, मामला है हल्द्वानी के सीतापुर आंखों के अस्पताल का जहां पर कृष्ण चंद सती अपने पुत्र संदीप की आंखों का इलाज कराने के लिए आए थे, इस दौरान उनका पुत्र संदीप उनसे बिछड़ गया, जिसके बाद वह काफी परेशान होने लगे और पुत्र की तलाश में जुट गए, लेकिन पुत्र का कोई अता पता नहीं लगा।
वही हल्द्वानी सीपीयू की टीम नैनीताल रोड के पास निर्मला स्कूल पर गश्त कर रही थी, अचानक उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी जो बहुत परेशान था और रो रहा था, उन्होंने उस बच्चे से पूछा तो उसने बताया अपने पिता से बिछड़ गया है। जिसका नंबर उसके पास था, ऐसे में सीपीयू के जवानों ने संदीप के पिता को फोन लगाया और बताया कि संदीप उनके पास सुरक्षित है।
पिता ने सीपीयू के जवानों को बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है, जिस कारण वह उनसे अस्पताल में इलाज के दौरान बिछड़ गया। वही सीपीयू की टीम ने बच्चे को उसके पिता से मिला कर पुण्य का काम किया, सीपीयू की टीम की तरफ से उपनिरीक्षक एम स्वाइल, आरक्षी मोहम्मद इरफान, आरक्षी राजेश पांडे ने बिछड़े बेटे को पिता से मिलाया, जिस पर पिता ने सीपीयू को किया धन्यवाद किया।